सांसद विकास निधि के कार्यों का शिलान्यास कर रहे महानगर अध्यक्ष, विधायकों को नहीं मिल रहा मौका

WhatsApp Channel Join Now
सांसद विकास निधि के कार्यों का शिलान्यास कर रहे महानगर अध्यक्ष, विधायकों को नहीं मिल रहा मौका


वाराणसी, 20 जनवरी(हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सांसद विकास निधि के कार्यों का ज्यादातर शिलान्यास भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि कर रहे हैं, जबकि विधायकों को शिलान्यास करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को भी ऐसा ही देखने को मिला, जब महानगर अध्यक्ष ने शहर उत्तरी विधानसभा और दक्षिणी विधानसभा में सांसद विकास निधि के दो कार्यों का शिलान्यास किया।

सांसद विकास निधि से होने वाले कार्यों का शिलान्यास महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर किया। ये दोनों कार्यों में पहला कार्य दानियालपुर वार्ड में कन्हैया राजभर के मकान से तुरुलहोदा के मकान तक इण्टरलाॅकिंग कार्य (लागत 6.77 लाख) और दूसरा कार्य चेतगंज वार्ड में बन्द गली में इण्टरलॉकिंग (लागत 3.60 लाख) का है।

भाजपा के कार्यकर्ताओं की मानें तो सांसद विकास निधि के कार्यों का शिलान्यास यह बता रहा है कि हमारे सांसद प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की चिंता है। शिलान्यास के अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान, डब्बू सिंह राजू, पूर्व पार्षद शंकर साहू, मनीष गुप्ता, लल्लू कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, अनिल गुप्ता रोहित सोनकर, श्रवण गुप्ता, विनोद राजभर,पिंकी श्रीवास्तव, विश्वास जायसवाल, शशि श्रीवास्तव, अभिषेक केसरी, विनोद चौरसिया, अनिल उपाध्याय, प्रमील पाण्डेय, योगेश वर्मा, शशांक अग्रवाल, अनुपम पाण्डेय, पिंटू जायसवाल, कौशिक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद

Share this story