विश्व के टॉप ट्रेंड में रहा यूपी पुलिस का हैशटैग
लखनऊ, 28 दिसंबर (हि.स.)। पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश पुलिस का दो घंटे से अधिक समय के लिए हैशटैग टॉप ट्रेंड रहा।
पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बारे में रविवार देर शाम को जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में 27 एवं 28 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन पुलिस मंथन अयोजित हुआ था। इससे सम्बन्धित विभिन्न फोटो एवं वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया।
यह हैशटैग 28 दिसंबर की शाम 05:30 बजे सूचीबद्ध हुआ और कुछ ही समय में विश्व के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-01 पर पहुंच गया। शाम 05:45 बजे से 08:45 बजे तक हैशटैग #यूपी_पुलिस_मंथन लगातार विश्व के ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 5 में शामिल रहा । इस दौरान इस पर 47 हजार से अधिक ट्विट्स किए गए, जिसे लगभग 38.6 मिलियन की रीच, 02 लाख 46 हजार व्यूस (सीन) और 1.78 बिलियन इंप्रेशन प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को हैशटैग #पुलिस_मंथन और 28 दिसम्बर को हैशटैग #यूपी_पुलिस_मंथन विश्व के टॉप ट्रेंड में लगातार दो घण्टे से अधिक समयावधि के लिए नंबर वन पर रहे हैं।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

