कानपुर: चौथे दिन उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में 3 अभ्यार्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
कानपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। उप्र पुलिस नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के चौथे दिन सकुशल सम्पन्न हुई। दोनों पाली की परीक्षा में कुल 39,394 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 51,600 को आज परीक्षा देना था। जिसमें से 12,206 अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। परीक्षा के दौरान तीन अभ्यार्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी शुक्रवार शाम अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन के प्रथम पाली में 25,800 अभ्यार्थियों को शामिल होना था। लेकिन 19,554 परीक्षार्थी उपस्थित हो सके। इसी तरह द्वितीय पाली में 25,800 अभ्यार्थी शामिल होना था लेकिन 19,840 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इस तरह कुल 39,394 परीक्षार्थी शामिल हुए और 12,206 अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके।
कानपुर नगर जनपद में कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने हेतु 1 जनपदीय नोडल अधिकारी, 1 सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम बनाये गए है। त्रुटिहीन परीक्षा कराये जाने हेतु परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, 760 हेड कांस्टेबल एवं सिपाही , 329 महिला मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार व सघन मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस अधिकारियों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन की प्रथम पाली में चेकिंग के दौरान जुहारी देवी गर्ल्स डिग्री कालेज परीक्षा केन्द्र थाना कैंट में प्रवेश पत्र चेकिंग के दौरान मैनपुर जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के खिरिया नगवा चितैन गांव निवासी प्रदीप सिंह यादव पुत्र सीताराम के आधार कार्ड में मौजूद जन्म तिथि में अंतर होने की वजह से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे दो बार हाईस्कूल की परीक्षा दिया है, जिसकी वजह से जन्म तिथि में अंतर है। पुलिस ने उसके खिलाफ कैंट थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और विधिक कार्रवाई की।
इसी तरह नजीराबाद थाना क्षेत्र में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एएनडीएनएनएमएम हर्ष नगर इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने आए मथुरा जनपद के जैत थाना व गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ राज धनगर पुत्र बच्चू सिंह और मैनपुर जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के नन्दपुर मनिगांव निवासी चरन सिंह उर्फ पवन कुमार पुत्र बाबू के प्रवेश पत्र एवं जन्म तिथि में अन्तर पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर राज खुला कि दोनों ने दो बार हाई स्कूल की परीक्षा दी है। जिससे जन्मतिथि में अन्तर पाया गया है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।