मीरजापुर पुलिस का प्रोजेक्ट मिलन बना रिश्तों का सेतु, काउंसिलिंग से 12 बिछड़े दंपत्ति फिर जुड़े

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर पुलिस का प्रोजेक्ट मिलन बना रिश्तों का सेतु, काउंसिलिंग से 12 बिछड़े दंपत्ति फिर जुड़े


मीरजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर पुलिस ने टूटते रिश्तों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल शुरु की है। पुलिस का प्रोजेक्ट मिलन उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के जरिए अलग-अलग रह रहे 12 बिछड़े दंपत्तियों को फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत महिला परिवार परामर्श केंद्र ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे ये दंपत्ति पारिवारिक विवाद, गलतफहमियों और आपसी संवाद की कमी के कारण अलग— अलग रह रहे थे। परामर्श केंद्र में विशेषज्ञों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में की गई बातचीत और समझाइश ने रिश्तों में आई दरार को भरने का काम किया।

काउंसिलिंग के दौरान दंपत्तियों को आपसी विश्वास, संवाद और पारिवारिक जिम्मेदारियों का महत्व समझाया गया। परिणामस्वरूप सभी 12 दंपत्ति फिर से साथ रहने को सहमत हुए और कई परिवारों में खुशियां लौट आईं। प्रोजेक्ट मिलन न केवल कानून का मानवीय रूप प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि टूटते परिवारों को नई जिंदगी देने का कार्य भी कर रहा है। इस पूरे अभियान में प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र महिला उपनिरीक्षक रीता यादव, महिला आरक्षी पिंकी जायसवाल तथा सदस्य निर्मला राय और कृष्णा सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story