फेसबुक पर ट्रेडिंग के नाम पर ठगे गए 9,600 रुपये पुलिस ने कराए वापस
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम ने फेसबुक के माध्यम से हुई साइबर ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 9,600 रुपये उसके खाते में वापस कराए हैं। इस कार्यवाही के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली है।
कोतवाली कटरा क्षेत्र के मीर साहब की गली, गणेशगंज निवासी इरफान अहमद पुत्र सुल्तान अहमद ने 13 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि फेसबुक ऐप पर ट्रेडिंग कराने के नाम पर उनसे 9,600 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। इस सम्बंध में पीड़ित की शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर भी दर्ज की गई थी।
शिकायत मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली कटरा की साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान सम्बंधित बैंक और मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पूरी धनराशि 9,600 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।
मंगलवार को धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित इरफान अहमद थाने पहुंचे और मीरजापुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आभार जताया। साथ ही साइबर सेल टीम ने उन्हें साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए और अन्य लोगों को भी सतर्क करने की अपील की।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष कोतवाली कटरा तथा उपनिरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी, प्रभारी साइबर सेल की भूमिका सराहनीय रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

