घर के बाहर खड़े अस्पताल संचालक के बेटे को मारी गोली, हमलावर फरार

WhatsApp Channel Join Now
घर के बाहर खड़े अस्पताल संचालक के बेटे को मारी गोली, हमलावर फरार


हाथरस, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई गांव में रविवार सुबह एक एमएससी छात्र को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र राघव शर्मा को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

21 वर्षीय राघव पुत्र कन्हैया लाल शर्मा अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने राघव की छाती पर तमंचा रखकर गोली चलाई। राघव ने तमंचे को हाथ से ऊपर करने की कोशिश की, लेकिन गोली उसकी छाती में जा लगी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। परिवार के सदस्य राघव को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। राघव, गांव मीतई निवासी संगीत शिक्षक और आयुर्वेद अस्पताल के संचालक कन्हैयालाल शर्मा का बेटा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story