यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट, युवाओं ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा में 3 साल की छूट देने की घोषणा की है। इससे युवाओं में उत्साह है। युवा हित में लिए गए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देने युवा सड़क पर निकले।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसके बाद से ही बड़ी संख्या में युवा आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। वहीं अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के साथ लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर युवाओं की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया था। उसके बाद सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के युवाओं के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।
इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। शुक्रवार को सीएम के फैसले का स्वागत करने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए सड़कों पर उतरे। वहीं जेवर और अनूपशहर विधायक का लखनऊ से लौटते समय जनपद मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर और जनपद बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर नौजवानों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जेवर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की प्रगति और उन्नति में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी नौजवान देश और प्रदेश के नवनिर्माण में सहयोगी बने। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी सहभागिता से देश और प्रदेश हमेशा विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। अनूपशहर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं की भावनाओं और भविष्य को सुरक्षित किए जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।