गंगा का पानी बना जहर, डॉल्फिन की मौत ने खोली नमामि गंगे की पोल : पवन गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
गंगा का पानी बना जहर, डॉल्फिन की मौत ने खोली नमामि गंगे की पोल : पवन गुप्ता


कानपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। शहर में गंगा का पानी स्नान योग्य भी नहीं है। पानी में मल की मात्रा कई गुना अधिक है और जीव जंतुओं के लिए तो गंगा का पानी इस गंदगी के कारण जहर हो गया है। बीती दो जनवरी को एक डॉल्फिन का शव गंगा मिलना जो कि गंगा की भयावह स्थिति को उजागर करता है। नमामि गंगे अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद गंगा स्वच्छ क्यों नहीं हो रही है? नालों का गंदा अपनी अभी भी गंगा में छोड़ा जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक नाले बंद होने की घोषणा करके सेल्फी ले चुके हैं। यह बातें गुरुवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कही।

कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गोलाघाट स्थित में गंगा में गिर रहे नाले के पानी के स्थान पर नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में जोरदार सत्याग्रह करते हुए नमामि गंगे के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।

नगर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अनुरूप नमामि गंगे कार्यक्रम भारत सरकार ने जून 2014 में प्रारंभ किया और इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा। लक्ष्य था कि प्रदूषण को प्रभावित ढंग से कम करना ताकि गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाया जा सके। गंगा नदी की जीवन दायनी बनाना, नदी के जलीय जंतुओं की रक्षा करना मुख्य लक्ष्य थे।

आगे उन्होंने कहा कि अभी माघ मेला और मकर संक्रांति आदि पर लोग गंगा में पूजन के लिए आते हैं और स्नान भी करते हैं। हर सोमवार भोलेनाथ के भक्त गंगा के दर्शन और स्नान के लिए आते हैं। भ्रष्टाचार और संवेदनहीनता के कारण गंगा की सफाई सिर्फ कागजों में है।

त्योहारों और मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को गंदगी और दुर्गंध के कारण जानलेवा बीमारियों और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे गंगा की पवित्रता और धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंच रही है। गंगा की रक्षा केवल पर्यावरण का सवाल नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और जीवन से जुड़ा विषय है।

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नालों के गंदे पानी को गंगा में गिरने से रोकें, सीवेज ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था करने और गंगा की स्वच्छता सुनिश्चित करने की कार्रवाई करें, ताकि श्रद्धालुओं को शुद्ध और अविरल गंगाजल मिल सके। अन्यथा कांग्रेस शासन और प्रशासन की इस अनदेखी के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story