विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी के आवास पहुंचे कवि कुमार विश्वास

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी के आवास पहुंचे कवि कुमार विश्वास


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी के आवास पहुंचे कवि कुमार विश्वास


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी के आवास पहुंचे कवि कुमार विश्वास


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी के आवास पहुंचे कवि कुमार विश्वास


कानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सांसद रमेश अवस्थी के आवास पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।

शहर में चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राम कथा अपने-अपने राम का आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। जहां उन्हें सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

लाल बंगला स्थित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर कुमार विश्वास का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। उनके पहुंचते ही वहां पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपरिवार उनका स्वागत किया। इसके बाद कुमार विश्वास उनके परिजनों से मिले। फिर वहां से सांसद रमेश अवस्थी के घर रवाना हो गए।

तिलक नगर स्थित सासंद के आवास पहुंचते ही वहां पर मौजूद सांसद के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके अलावा के उनके पुत्रों ने कुमार विश्वास को पुष्पगुच्छ भी भेंट किया। कुछ देर उनके आवास पर चर्चा करने के बाद कवि विश्वास वहां से रवाना हो गए।

उल्लेखनीय है कि शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रामकथा “अपने-अपने राम” का आज समापन दिवस है। रामकथा के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सीएसए में आयोजित कथा को सुनने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचकर भगवान श्रीराम के जीवन की कथा कुमार विश्वास के मुख से सुन रहे हैं। कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक उमड़ने की संभावना जताई जा रही है, वहीं आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story