गलियों तक पहुंचेगी विकास की सड़क, 59 ग्राम पंचायतों को पीएमजीएसवाई की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
गलियों तक पहुंचेगी विकास की सड़क, 59 ग्राम पंचायतों को पीएमजीएसवाई की सौगात


मीरजापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। हलिया विकासखंड के 59 ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का लाभ मिलने जा रहा है। ग्राम प्रधानों के अथक प्रयास और विभागीय पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी। शनिवार को लखनऊ व जनपद से आई टीम ने हलिया विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण के लिए स्थलीय सर्वे किया।

ग्राम पंचायत महूगढ़ में तीन सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली। इसमें हलिया–ड्रमंडगंज संपर्क मार्ग से मौर्या बस्ती तक, उसी मार्ग से केवटान बस्ती तक तथा पाल बस्ती से तालाब होते हुए मुसहर बस्ती तक सड़क शामिल है। सर्वे के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर कर्मचारियों ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

इसके अलावा ग्राम पंचायत पवारी में संपर्क मार्ग से गुप्ता बस्ती तक एक सड़क का सर्वे किया गया, जबकि ग्राम पंचायत सिकटा में दो सड़कों का सर्वे कराया गया। ग्राम पंचायत गौरवा में छह सड़कों का चयन किया गया है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हंस यादव ने बताया कि सभी सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे एक साथ शासन को भेजा जाएगा।

योजना के तहत सड़क निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story