प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर वाराणसी घूमूंगी और मलइयो भी खाऊंगी : अफरीदा फातिमा
वाराणसी, 04 जनवरी(हि.स.)। लद्दाख से वाराणसी में सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में खेलने आईं खिलाड़ी अफरीदा फातिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद रविवार काे अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्हाेंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का भाषण सुना है। उन्होंने वाराणसी घूमने और मलइयो खाने के लिए आमंत्रित किया है। मैं वाराणसी घूमूंगी और मलइयो भी खाऊंगी। हम सभी खिलाड़ी एक साथ जायेंगे।
अफरीदा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह लद्दाख से आई हैं, वहां बहुत ठंड पड़ती है। वाराणसी का मौसम बहुत ही अच्छा है। लद्दाख में तीन स्वेटर पहनने पड़ते हैं, यहां तो एक स्वेटर से काम चल जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि वह पहली बार सीनियर टीम में खेल रही हैं। इससे पहले जूनियर टीम में जम्मू में वह नेशनल गेम खेली हैं। वाराणसी के स्टेडियम में खेलने का उनका अनुभव अच्छा रहे और पूरी टीम जीतकर वापस जाए, इसका वह भरपूर प्रयास करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

