सरकार का प्रयास प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर छत हो : मनीष असीजा
फिराेजाबाद के 1839 लाभर्थियों के खातों में हुआ एक लाख रूपये का सीधे अंतरण
फिरोजाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) 2.0 के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिराेजाबाद जनपद के 1839 लाभर्थियों के खातों में एक लाख रूपये का सीधे अंतरण रविवार को किया गया। विकास भवन सभागार कक्ष मे रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2. 0 के अंतर्गत सीमा देवी, हेमलता, रेखा देवी, शाजिया बेगम, अनीता, सुदामा, कमलेश, सुमन देवी, पिंकी, श्यामा देवी और केश कांति को सदर विधायक मनीष असीजा, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, मेयर कामिनी राठौर के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार सभी वर्गों के हितार्थ कार्य किया जा रहा है, और इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर छत हो, कोई भी व्यक्ति आश्रय विहीन न रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हर सर पर छत हो, निश्चित रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 मध्यम वर्ग और शहरी गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि आज योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है, वास्तव में यह पक्का मकान केवल ईंट पत्थर का ढांचा नहीं है, बल्कि गरीब परिवारों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के लखनऊ से प्रमाण पत्र वितरण का लाइव प्रसारण देखा गया। संचालन अश्विनी जैन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, पीओ डूडा उपस्थित रहे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

