श्रद्धालुओं की कार खंभे से टकराई, चालक की मौत, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
श्रद्धालुओं की कार खंभे से टकराई, चालक की मौत, चार घायल


मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.। देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया कि तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आने से वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान इंदौर निवासी 20 वर्षीय वरद के रूप में हुई है। हादसे में सौरभ (29), वेदांत (18), अमित (21) और अभिषेक (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में अमित उज्जैन/शहडोल का निवासी बताया जा रहा है, जबकि अन्य सभी भी मध्य प्रदेश के हैं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वेदांत की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो उज्जैन के एक प्रसिद्ध मंदिर के पुजारी का पुत्र है। सभी युवक 27 दिसंबर को इंदौर से अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सोमवार को घर लौटते समय मीरजापुर में यह हादसा हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। प्रभारी निरीक्षक वृजेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद आना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story