अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, तीन से अधिक के खिलाफ मुकदमा
प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीडीए के बुलडोजर ने लगभग 15 बीघे ज़मीन पर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पीडीए की प्रर्वतन टीम ने अवैध प्लाटिंग करने वाले तीन नामजद और अन्य के खिलाफ प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह ने बताया कि जोन दो के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियंता, लेखपाल, सुपरवाइजर एवं पीडीए की प्रवर्तन टीम और एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम के साथ जोन दो और उपजोन 2ए भीटी उपहार में लगभग 15 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। अवैध प्लाटिंग करने वाले डॉक्टर कामरान, इमरान जानू, मकसूद एवं अन्य के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

