रांची से दिल्ली तक राष्ट्रभक्ति की साइकिल यात्रा: मीरजापुर में गूंजा वीर बिरसा मुंडा का जयघोष
मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले महान आदिवासी क्रांतिकारी धरती आबा वीर बिरसा मुंडा को समर्पित साइक्लोथॉन जब रविवार को मीरजापुर पहुंचा, तो पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। तिरंगे के रंग में सजे साइकिल सवारों का नगर पालिका परिसर में भव्य स्वागत किया गया, जहां हर पैडल के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश गूंजता नजर आया।
28 दिसंबर को रांची (झारखंड) से शुरू हुई यह ऐतिहासिक साइक्लोथॉन यात्रा 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के साथ अपने शिखर पर पहुंचेगी। करीब एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा में 30 सदस्यीय दल देश के कोने-कोने में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक चेतना का संदेश फैला रहा है।
साइक्लोथॉन दल का नेतृत्व कर रहे कर्नल अनिल यादव ने बताया कि यह यात्रा केवल दूरी तय करने का अभियान नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को वीर बिरसा मुंडा के विचारों से जोड़ने का प्रयास है। दल में एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, सूबेदार तथा बालक-बालिका कैडेट शामिल हैं, जो हर पड़ाव पर लोगों को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा दे रहे हैं।
मीरजापुर पहुंचने पर 101 एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राकेश उपाध्याय और 4 झारखंड एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार ने दल का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान हुआ और एनसीसी कैडेटों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

