एक मिनट में बारह फायर करता है दंगा नियंत्रित करने वाले मल्टी टीयर सेल लॉन्चर - सेनानायक

WhatsApp Channel Join Now
एक मिनट में बारह फायर करता है दंगा नियंत्रित करने वाले मल्टी टीयर सेल लॉन्चर - सेनानायक


वाराणसी, 16 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी के भुल्लनपुर स्थित 34 वीं वाहिनी पीएसी की शुक्रवार परेड में सेनानायक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने सहभागिता किया। सेनानायक डॉ मीनाक्षी ने परेड कराते हुए कैडर जवानों से सलामी लिया। शुक्रवार परेड में सेनानायक ने दंगा नियंत्रित करने वाले मल्टी टीयर सेल लॉन्चर के प्रयोग की जानकारी भी दी।

सेनानायक डॉ मीनाक्षी ने परेड में आए पीएसी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मल्टी टीयर सेल लॉन्चर एक मिनट में बारह फायर करता है। रिवाल्वर के जैसे छह राउंड लगातार चल सकता है। इससे दंगा क्षेत्र को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। सभी पीएसी जवानों को कठोर मेहनत कर इसे सीखना है और इसे चलाने का बार बार अभ्यास करना है।

मल्टी टीयर सेल लॉन्चर पर अपना उद्बोधन देने के बाद डॉ मीनाक्षी ने वाहिनी भ्रमण किया और रात्रि बिस्तर से लेकर रसोई तक की स्वच्छता पर प्रसन्नता जाहिर किया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उसे दिनचर्या में शामिल करने के लिए भी कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद

Share this story