एनएसई की वर्कशॉप से उद्यमियों को नई उड़ान, कानपुर के विकास को मिलेगा बल : रमेश अवस्थी

WhatsApp Channel Join Now
एनएसई की वर्कशॉप से उद्यमियों को नई उड़ान, कानपुर के विकास को मिलेगा बल : रमेश अवस्थी


कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। एनएसई के सहयोग से आयोजित इस इंटरैक्टिव सेमिनार का उद्देश्य उद्यमियों को पब्लिक कैपिटल मार्केट और एसएमई इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) की सही जानकारी देना है। इससे न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के छोटे व्यवसायों को तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। यह पहल कानपुर के आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ इसे औद्योगिक मॉडल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। यह बातें बुधवार को कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कही।

कानपुर को औद्योगिक विकास का मॉडल शहर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से एसएमई आईपीओ पर इंटरैक्टिव वर्कशॉप ‘कारोबार की उड़ान’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी की सक्रिय भूमिका और पहल विशेष रूप से चर्चा का केंद्र रही।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, उत्तर प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, ग्राम उद्योग, रेशम उत्पादन एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक राज कमल यादव व उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वर्कशॉप में कानपुर और लखनऊ के चुनिंदा एसएमई उद्यमी, फाइनेंस प्रोफेशनल्स और कैपिटल मार्केट से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया।

प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यह आयोजन एमएसएमई सेक्टर के विस्तार और मजबूती के लिए बेहद उपयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्थानीय व्यवसायों में राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड बनने की क्षमता है, और पूंजी बाजार उन्हें यह अवसर प्रदान करता है।

एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि एनएसई एमएसएमई को पूंजी बाजार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर जैसे औद्योगिक विरासत वाले शहर आने वाले समय में कई नई सूचीबद्ध कंपनियाँ दे सकते हैं।

एनएसई ने आयोजन में सहयोग के लिए सांसद रमेश अवस्थी का आभार जताया और अचिंत्य सिक्योरिटीज़ के योगदान की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अब तक 705 कंपनियाँ सूचीबद्ध हो चुकी हैं, जिन्होंने 21,489 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story