नवविवाहिता मौत मामले में फरार ससुरालियों पर शिकंजा, डुगडुगी पिटवाकर चस्पा हुई धारा 82 की नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
नवविवाहिता मौत मामले में फरार ससुरालियों पर शिकंजा, डुगडुगी पिटवाकर चस्पा हुई धारा 82 की नोटिस


मीरजापुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में फरार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को चुनार पुलिस ने आरोपित ससुर पारस नाथ सिंह के पचेवरा गांव स्थित आवास पर धारा 82 की उद्घोषणा की कार्रवाई पूरी की। इस दौरान गांव में डुगडुगी पिटवाकर नोटिस की जानकारी सार्वजनिक की गई, साथ ही पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी नोटिस चस्पा किए गए।

उल्लेखनीय है कि मगरहा गांव निवासी शिवेंद्र सिंह काबुल की पुत्री आंशी सिंह की बीते 31 अक्टूबर की रात संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति अजीत सिंह, ससुर पारस नाथ सिंह, सास आशा देवी और ननद सान्या उर्फ रेनू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ससुर, सास और ननद फरार चल रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन न्यायालय में उपस्थित न होने पर कोर्ट के निर्देश पर धारा 82 की कार्रवाई अमल में लाई गई। उपनिरीक्षक दिलीप सिंह और सुरेंद्र कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विधिक प्रक्रिया पूरी कराई।

प्रभारी निरीक्षण चुनार विजय शंकर सिंह का कहना है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोपित न्यायालय या पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं होते हैं, तो आगे की कानूनी कार्रवाई और अधिक सख्ती के साथ की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story