उप्र में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

उप्र में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत


लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों के थाना क्षेत्रों में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल है। मरने वालों में उन्नाव, प्रतापगढ़ और हरदोई से दो-दो लोग और कानपुर नगर, बदायूं व कौशाम्बी एक-एक लोग शामिल है। जनपद कौशाम्बी में हुए हादसे के बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद तीन पुलिस कर्मियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को ओवरटेक के दौरान मोटर साइकिल तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक पास की एक खंती में गिर गये और ट्रक भी उनपर पलट गया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों की शिनाख्त जनपद हरदोई निवासी बृजेश (22) और बीपी के रूप में की थी। पुलिस ने मुकदमा ट्रक को कब्जे में लेकर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जनपद प्रतापगढ़ में जेठवारा थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात कुण्डा-प्रतापगढ़ मार्ग पर जेठवारा के सराय आनादेव में रोडवेज बस की टक्कर से वेन्यू कार सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें से कार चला रहे पिता और उनकी पुत्री की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान इमरान (42) उनकी बेटी आईशा के रूप में हुई है। परिवार के आठ लोग घायल है। अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल ने घायलों को देखा और तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कराया।

हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात को डम्पर की टक्कर लगने से साइकिल सवार सुंदरपुर निवासी राम किशोर (45) और उनके पुत्र बादल (15) की मौत हो गई। राम किशोर के परिवार में पत्नी सियादुलारी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। बादल पांच बच्चों में सबसे छोटा था।

इसी के साथ ही कानपुर जनपद में शिवराजपुर थाना क्षेत्र के दुबियाना गांव के पास शुक्रवार को हाईवे से अनियंत्रित होकर डीसीएम ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। बिल्हौर के सहायक पुलिस आयुक्त इन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अलमऊहाट गांव निवासी रंजीत कुमार पाल (22) के रूप में हुई है।

बदायूं जनपद के मुसाझाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान घसनगला गांव निवासी श्याम सुंदर (21) के रूप में हुई है। वह बाइक से अपने मामा से मिलने के लिए प्लांट जा रहा था, तभी सेंजनी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी।

जनपद कौशाम्बी में गुरुवार की देर रात को हुए सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। जिस वाहन से टक्कर हुई उसमें पुलिस विभाग में तैनात आरक्षी अभय, रोहित, अरुण और एक अन्य युवक गुड्डू सवार थे। इस घटना को लेकर शुक्रवार को परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने मामले को संभाला और आरोपित सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मांग पर उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story