मीरजापुर की पांचों विधानसभा में बनेंगी 35 नई सड़कें, शासन को भेजा प्रस्ताव

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर की पांचों विधानसभा में बनेंगी 35 नई सड़कें, शासन को भेजा प्रस्ताव


मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 35 नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। पूर्वांचल विकास निधि के तहत कार्यदायी संस्था आरईएस ने गांवों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

कार्यदायी संस्था आरईएस के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सात-सात नई सड़कों का चयन किया गया है। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 13 किलोमीटर होगी। इसका उद्देश्य उन गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ना है, जहां अब तक संपर्क मार्ग नहीं बन पाए थे। हलिया ब्लॉक सहित कई क्षेत्रों के दर्जनों गांवों को इससे सीधा लाभ मिलेगा।

बताया गया कि नगर, चुनार, मझवां, मड़िहान और छानबे विधानसभा क्षेत्रों के लिए गांवों का चयन कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शासन से अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कराने की योजना है।

गौरतलब है कि अक्टूबर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंडलीय बैठक में विधायकों ने सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी थी। बजट आवंटन इसी माह के अंत तक मिलने की संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story