सड़क पर सख्ती, सुरक्षा पर जोर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रशासन का बड़ा एक्शन
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 से 31 जनवरी) को प्रभावी बनाने के लिए मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल राजेश प्रकाश और पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडल के तीनों जनपदों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक जनजागरूकता, सख्त प्रवर्तन और अंतरविभागीय समन्वय पर जोर दिया गया।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रमुख मार्गों, हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्लोगन साइनेज लगाए जाएं। आपदा मित्रों के साथ-साथ होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में शामिल कर प्रशिक्षित किया जाए। स्कूली वाहनों, डग्गामार बसों पर सख्त कार्रवाई, वैध परमिट व फिटनेस जांच अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने वालों के खिलाफ वाहन चालान, लाइसेंस जब्ती और पुनरावृत्ति पर वाहन जब्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिया कि किसी भी दशा में हाईवे पर वाहन खड़े न होने पाएँ। ढाबा मालिकों के साथ बैठक कर सख्ती से पालन कराया जाए। नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान, सीट बेल्ट व हेलमेट की जांच, सीसीटीवी की क्रियाशीलता और ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही के भी निर्देश दिए
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

