जीरो फेटेलिटी के संकल्प के साथ मीरजापुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू

WhatsApp Channel Join Now
जीरो फेटेलिटी के संकल्प के साथ मीरजापुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू


मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसे इस वर्ष जीरो फेटेलिटी माह के रूप में मनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद कलेक्ट्रेट परिसर से सरदार पटेल चौराहा भरूहना तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें पुलिस, परिवहन सहित सभी स्टेकहोल्डर विभागों ने सहभागिता की।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मीडिया से बताया कि पूरे माह पुलिस एवं परिवहन विभाग, जिला प्रशासन के समन्वय से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रूट डायवर्जन, एकल मार्ग व्यवस्था, ब्लैक स्पॉट की पहचान, साइनेज व रिफ्लेक्टर लगाने जैसे तकनीकी उपाय किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों, व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने दोपहिया वाहन चालकों को बीआईएस मानक हेलमेट पहनने, चारपहिया में सीट बेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग से बचने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई। सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने का भी आह्वान किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story