राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ


जौनपुर , 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार यह माह 1 से 31 जनवरी तक 'जीरो फैटेलिटी माह' के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने इसका उद्घाटन किया और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

उद्घाटन के बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ, प्रशिक्षु कांस्टेबल और एनसीसी छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों से सुरक्षित वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

जागरूकता रथ, एनसीसी छात्रों, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट से अंबेडकर तिराहा, महात्मा गांधी तिराहा होते हुए एआरटी कार्यालय परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन, उपजिलाधिकारी सदर सतवीर सिंह, सीओ ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट, महामंत्री मनोज मिश्रा एडवोकेट, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, और ट्रैफिक निरीक्षक सुशील मिश्रा सहित यातायात व परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story