दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर सांसद खफा

WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर सांसद खफा


सांसद कुंवरानी रुचि वीरा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पंन

मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में मंगलवार काे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सांसद कुंवरानी रुचि वीरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दाैरान सांसद ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी न कराए जाने पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को लिखित रूप से जवाब देने के लिए निर्देशित किया।

सांसद ने मनरेगा, सड़क निर्माण, निराश्रित महिला पेंशन, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायती राज, जल संसाधन, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, पेयजल परियोजनाएं, शिक्षा, कौशल विकास, एनएचएआई, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, अल्पसंख्यक कार्य, मत्स्य विभाग, श्रम, पर्यटन, उद्योग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारे विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मुरादाबाद शहर में अनाज मंडी की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि इसका प्रस्ताव सक्षम स्तर को भेजा जाए ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके।

तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलड़िया में धान खरीद प्रक्रिया में कर्मचाइयों द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायतों के बारे में सांसद ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को मृदा परीक्षण कराने में आने वाली दिक्कतों के मुद्दे पर कहा कि मृदा परीक्षण के लिए चलाई जा रही योजना के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी ग्रामों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसके अनुसार लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी सहित संबंधित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story