तबादला प्रकरण में मुरादाबाद के नगर आयुक्त सख्त, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का वेतन रोकने के दिए आदेश

WhatsApp Channel Join Now
तबादला प्रकरण में मुरादाबाद के नगर आयुक्त सख्त, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का वेतन रोकने के दिए आदेश


मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने नगर निगम के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक

मोहम्मद इकबाल द्वारा तबादले के लिए बाहरी लोगों के माध्यम से अनुचित दबाव बनाने के आरोप में सख्त एक्शन लिया। नगर आयुक्त ने आरोपित मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का वेतन रोकने के लिए सोमवार को आदेश जारी कर दिए। उन्होंने इस मामले की जांच अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह को सौंपी है।

नगर निगम के अधिकारियों का आरोप है कि मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद इकबाल निवासी ग्राम सिरसवा गौड, बाहरी व्यक्ति के माध्यम से अपने स्थानांतरण के लिए अनुचित दबाव बनवा रहा था। व्यक्ति ने कार्यालय में बार-बार संपर्क स्थापित किया। जांच पूर्ण होने तक मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद इकबाल को वेतन नहीं मिलेगा।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story