मुरादाबाद के सहायक अध्यापक अमित तोमर को मिला शिक्षक आइकॉन अवार्ड

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद के सहायक अध्यापक अमित तोमर को मिला शिक्षक आइकॉन अवार्ड


मुरादाबाद, 15 जनवरी (हि. स.)। मुरादाबाद जनपद के विकासखंड कुंदरकी स्थित कम्पोजिट विद्यालय कलालखेड़ा के सहायक अध्यापक अमित तोमर को शिक्षक आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड बीते दिन उत्तराखंड के रूड़की में आयोजित पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह 2026 में शैक्षिक नवाचार, योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य ,मूल्य आधारित शिक्षा और शैक्षिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को केन्द्र में रखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप्र सरकार में पूर्व मंत्री श्रावस्ती दद्दन मिश्रा के द्वारा दिया गया।

सहायक अध्यापक अमित तोमर ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर के 175 शिक्षकों को टीचर्स आइकन, शिक्षा श्री एवं आइडियल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story