नए साल में पहले दिन धर्म स्थलों पर रही काफी भीड़, मंदिरों में पूजा पाठ के साथ हुए हवन -यज्ञ

WhatsApp Channel Join Now
नए साल में पहले दिन धर्म स्थलों पर रही काफी भीड़, मंदिरों में पूजा पाठ के साथ हुए हवन -यज्ञ


-देवी देवताओं के दर्शन के साथ पूजा अर्चना कर लोगों ने दिन की शुरुआत की

मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में नववर्ष के पहले दिन धर्म स्थलों पर काफी भीड़ जमा रही। मंदिरों में पूजा पाठ के साथ हवन यज्ञ हुए। पहले दिन की शुरुआत लोगों ने अपनी आस्था के अनुसार की। किसी ने मंदिर तो किसी ने गुरुद्वारा में माथा टेका। देवी देवताओं के दर्शन के साथ पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की। साईं करुणाधाम दीनदयाल नगर और साईं मंदिर मिलन विहार में भी भक्तजनों का तांता लगा रहा।

सुबह होते ही जैसे मंदिरों के कपाट खुले तो भक्तों की कतार लग गई। मनोकामना मंदिर, शिव शक्ति मंदिर सिविल लाइनस, रामगंगा किनारे स्थित काली का मंदिर, लाइनपार स्थित दुर्गा मंदिर, कोर्ट रोड स्थित मंदिर, बाला जी मंदिर सभी जगह भीड़ दिखाई दी। लोगों ने पूजापाठ कर और ईश्वर का आर्शीवाद लिया। इसके बाद अपना दिन शुरू किया। इसी तरह दीन दयाल नगर स्थित साई करुणा धाम में सुबह से भक्तों की भीड़ दिखाई दी। परिवार समेत तमाम लोग यहां पहुंचे और पूजापाठ के बाद अपना दिन शुरू किया। लोगों का मानना है कि पहले दिन अगर हम बेहतर ढंग से अपने को व्यवस्थित रख कर काम करते हैं और धार्मिक स्थलों पर जाते हैं तो इसका सकारात्मक असर दिखाई देता है। पूजापाठ के साथ ही सरकारी व निजी कार्यालयाें में नव वर्ष की बधाइयों का सिलसिला दिन भर चलता रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story