नव वर्ष-2026 के पहले दिन मुरादाबाद महानगर के चर्चों में हुई विशेष प्रार्थनाएं

WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष-2026 के पहले दिन मुरादाबाद महानगर के चर्चों में हुई विशेष प्रार्थनाएं


नव वर्ष-2026 के पहले दिन मुरादाबाद महानगर के चर्चों में हुई विशेष प्रार्थनाएं


-चर्च के पादरियों के द्वारा प्रभु यीशु के वचन सुनाए

मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। अंग्रेजी नववर्ष-2026 के पहले दिन गुरुवार को मुरादाबाद महानगर के चर्चों में विशेष प्रार्थना की गई। इसके साथ आराधना और बाइबिल का पाठ भी किया गया। चर्च क्वायर के द्वारा गीत गाए गए।

सिविल लाइन पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में मुख्य पादरी बृजेश मैंसल ने प्रार्थना कराई। उन्होंने प्रभु यीशु के वचन सुनाकर आशीवर्चन कहे। पादरी रोहित मैसी ने प्रार्थना और बाइबिल का पाठ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग शामिल रहे।

टाउन हॉल स्थित ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च में मुख्य पादरी डेविड जेम्स ने प्रार्थना कराई और प्रभु यीशु के वचन सुनाकर नववर्ष के मंगलमय होने की कामना कराई। सिटी मैथोडिस्ट चर्च दांग, सेंट पॉल चर्च सेंट मैरी चर्च आदि विभिन्न गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा व आराधना का आयोजन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story