मुरादाबाद जिला कारागार से 22 बंदियों को भेजा गया बरेली सेंट्रल जेल

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद जिला कारागार से 22 बंदियों को भेजा गया बरेली सेंट्रल जेल


-बरेली भेजे गए कैदी हत्या और संगीन मामलों में हैं दोषी

मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की जिला कारागार से मंगलवार सुबह 22 सजायाफ्ता कैदियों को बरेली सेंट्रल जेल भेजा गया है। जेल प्रशासन ने इनमें से तीन बुजुर्ग कैदियों को स्वास्थ्य कारणों की वजह से रोक लिया है। जिला कारागार में अलग-अलग अदालतों से सजायाफ्ता 25 कैदी रखे गए थे। इसमें हत्या और संगीन मामलों के आधे से अधिक कैदी शामिल थे।

जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन से फोर्स मिलने के बाद इन 22 कैदियों को बरेली सेंट्रल जेल भेजा गया। शासन के निर्देश के अनुसार सात साल से अधिक की सजा पाए कैदियों को जिला जेल में नहीं रखा जा सकता है। जेल में 70 से लेकर 90 साल के तीन कैदियों को रोका गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story