विद्युत आपूर्ति सुधार को नया उपकेन्द्र स्थापित करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
विद्युत आपूर्ति सुधार को नया उपकेन्द्र स्थापित करने की मांग


सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

झांसी, 24 दिसंबर (हि.स.)। सदर विधानसभा झांसी के विधायक रवि शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महानगर में विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए नया विद्युत उपकेन्द्र स्थापित करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि विधानसभा क्षेत्र (223) झाँसी नगर में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक तापमान के कारण विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो रही है। लंबे समय तक लम्बी कटौती एवं बार-बार की ट्रिपिंग से नागरिक परेशान हैं और विद्युत उपकरणों को भी क्षति का खतरा है।

स्थानीय अधिकारियों एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के साथ की गई विस्तृत समीक्षा में यह सामने आया कि झाँसी में विद्युत लोड अत्यधिक होने के कारण आपूर्ति व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इस समस्या के निदान के लिए 220/132/33 केवी का नया विद्युत उपकेन्द्र स्थापित करना अति आवश्यक है।

विद्युत ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, झाँसी द्वारा तैयार कुल 1,11,58,79,531 रुपये के प्रोवीजनल आगणन में शामिल हैं। 220 केवी सब स्टेशन निर्माण - 86,32,33,206 रुपये 220 केवी डबल सरकिट ट्रांसमिशन लाइन निर्माण - 25,26,46,325 रुपये आवेदनकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्राथमिकता के आधार पर इस उपकेन्द्र की स्थापना हेतु समुचित कार्यवाही की अपील की है, ताकि झाँसी नगर में विद्युत आपूर्ति सुचारू और निर्बाध हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story