सुलतानपुर में धान खरीदी बाधित, किसानों को भुगतान में देरी से नाराज विधायक ने अधिकारियों को फटकारा
-जयसिंहपुर सहकारी समिति के धान खरीद केंद्र का बुरा हाल-विधायक काे खरीद केंद्र में नहीं मिले अधिकारी
सुलतानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने जयसिंहपुर सहकारी समिति के धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया और धान खरीद व भुगतान में देरी पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।
विधायक को पिछले कुछ दिनों से किसानों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। किसानों का कहना था कि धान दिए हुए उन्हें 10 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन न तो उनके अंगूठे का निशान (बायोमेट्रिक) लग पा रहा है और न ही भुगतान उनके खातों में आया है।
शिकायतों के बाद विधायक राज प्रसाद उपाध्याय अचानक धान केंद्र पर पहुंचे। वहां अधिकारी के न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जांच में पता चला कि पीसीएफ (प्रोविंशियल कोऑपरेटिव फेडरेशन) के जिला अधीक्षक (डीएस) की लापरवाही के कारण बोरों की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, जिससे पूरी खरीद प्रक्रिया बाधित थी।
विधायक ने मौके से ही पीसीएफ विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि 10 मिनट के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिलाधिकारी और शासन स्तर पर इसकी शिकायत करेंगे। राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि किसान परेशान हैं, उन्हें गेहूं में खाद डालनी है और अन्य काम करने हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपसी खींचतान और बोरों की कमी के बहाने अब नहीं चलेंगे। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि जनता बेहाल रहेगी, तो अधिकारियों को भी बेहाल कर दिया जाएगा।
विधायक ने केंद्र पर अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की मंशा को दोहराते हुए कहा कि किसानों के हितों पर डाका डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हाेंने भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

