मीरजापुर के योग गुरु ज्वाला सिंह बने पतंजलि युवा भारत यूपी के सह राज्य प्रभारी
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। योग, आयुर्वेद और स्वदेशी आंदोलन को नई गति देने की दिशा में योग ऋषि स्वामी रामदेव ने जनपद के प्रतिष्ठित योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। स्वामी रामदेव ने उन्हें पतंजलि युवा भारत, उत्तर प्रदेश का सह राज्य प्रभारी नियुक्त करते हुए संगठनात्मक दायित्व प्रदान किया है। इस घोषणा से मीरजापुर सहित पूरे प्रदेश के योग साधकों में उत्साह और गौरव का माहौल है।
योगी ज्वाला सिंह पिछले करीब 18 वर्षों से निरंतर योग, आयुर्वेद और स्वदेशी सेवा के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय योगासन जज के रूप में उनकी पहचान देशभर में है। लाखों लोगों को योग और आयुर्वेद से जोड़कर उन्हें निरोग जीवन की राह दिखाने के उनके प्रयासों को देखते हुए स्वामी रामदेव ने यह दायित्व आशीर्वाद स्वरूप सौंपा है।
इस अवसर पर युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष ने कहा कि योगी ज्वाला के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में युवा भारत का विस्तार होगा और हजारों युवा योग, आयुर्वेद व स्वदेशी अभियान से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नशामुक्त, व्यसनमुक्त और रोगमुक्त युवाओं की एक सशक्त फौज तैयार कर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में योग क्रांति को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं पूर्व राज्य प्रभारी बृज मोहन ने इसे योगी ज्वाला की तपस्या और पुरुषार्थ का फल बताया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में गांव-गांव तक युवा संगठन खड़े होंगे और युवाओं को योग, स्वदेशी, आयुर्वेद, सनातन संस्कृति और जैविक कृषि से जोड़कर संस्कारवान भारत के निर्माण का संकल्प साकार होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

