जहां होती है रामकथा, वहीं बन जाता है तीर्थ : रश्मि मिश्रा

WhatsApp Channel Join Now
जहां होती है रामकथा, वहीं बन जाता है तीर्थ : रश्मि मिश्रा


- गौरी गांव में शुरू हुई पांच दिवसीय श्रीराम कथा

मीरजापुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के जमालपुर क्षेत्र के गौरी गांव में गुरुवार को पांच दिवसीय श्रीराम कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। आयोजक अरुण चतुर्वेदी ने श्री रामचरितमानस पर माल्यार्पण कर कथा का उद्घाटन किया। कथा मंडप में शुभारंभ हाेते ही मंगल ध्वनि गूंजी, पूरा गांव राममय वातावरण में रम गया।

वृंदावन से आई सुप्रसिद्ध मानस कोकिला रश्मि मिश्रा ने श्रीराम कथा के महात्म्य पर भावपूर्ण प्रवचन किया। उन्होंने कहा कि जहां श्रीराम कथा होती है, वह स्थान स्वयं तीर्थ बन जाता है। कथा को हृदय में उतारने मात्र से ही मनुष्य का उद्धार संभव है। एकाग्रचित्त होकर कथा श्रवण करने से विवेक जाग्रत होता है और मनुष्य भवसागर से पार उतरता है।

प्रथम दिवस की कथा के समापन पर भव्य आरती की गई और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बबलू चौबे, केशरी नंदन चतुर्वेदी, रामविलास चतुर्वेदी, जनार्दन चौबे, प्रभात सिंह, मुन्ना चौबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story