मीरजापुर में मतदान केंद्रों की अनुमोदित सूची जारी—115 नए बूथ, अब 2258 पर होगा मतदान
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। आगामी चुनावों को लेकर प्रशासन ने मतदान व्यवस्था को और अधिक सुगम व व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर जनपद में मतदान केंद्रों की नई अनुमोदित सूची जारी कर दी गई है।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों के तहत उन मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो चुकी थी। भीड़ कम करने और मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे केंद्रों का विभाजन कर नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत मीरजापुर जनपद में कुल 115 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं। इसके साथ ही जनपद में मतदेय स्थलों की संख्या 2143 से बढ़कर अब 2258 हो गई है। यह बदलाव जनपद की पांच विधानसभा सीटों छानबे (अजा), मीरजापुर, मझवां, चुनार और मड़िहान में किया गया है। विभाजन के बाद छानबे में मतदेय स्थल 462, मीरजापुर में 451, मझवां में 474, चुनार में 426 और मड़िहान में 445 हो गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों की विस्तृत जानकारी जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर डीईओ पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने मतदान स्थल की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो और लोकतंत्र में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

