मीरजापुर : बार चुनाव में सरगर्मी तेज, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
मीरजापुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर गुरुवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही अधिवक्ताओं के बीच सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर को होने वाले मतदान में 2162 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 22 दिसंबर को टेंडर वोटिंग कराई जाएगी।
अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन तीन दावेदार मैदान में उतर आए। उमाकांत पांडेय, अभय राज सिंह और संजय मालवीय ने नामांकन पत्र दाखिल कर मुकाबले को रोचक बना दिया। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में दिनभर गहमागहमी बनी रही। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच प्रत्याशियों का स्वागत किया गया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब प्रचार का शोर तेज होने लगा है। अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लामबंद होते नजर आ रहे हैं। चुनाव कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर तक नाम वापसी का मौका रहेगा। इसके बाद 22 दिसंबर को टेंडर वोटिंग और 23 दिसंबर को मतदान के साथ ही मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अध्यक्ष पद के साथ अन्य पदों पर भी कड़े मुकाबले के आसार हैं। बार चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह है और सभी की नजरें 23 दिसंबर पर टिकी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

