(संशोधित) अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान
हमीरपुर, 11 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में रविवार को एक अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
भटियाना मोहल्ला निवासी पप्पू (47) ने रविवार को अपने कमरे में मफलर के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने पप्पू को फांसी के फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। भाई दशाराम ने बताया कि पप्पू अविवाहित और रंगाई पुताई का काम करता था। शराब का अधिक सेवन करने से वह बीमार भी हो गया था। आशंका है कि बीमारी से परेशान होकर ही उसने आत्महत्या की है।
कोतवाल राकेश कुमार ने बताया परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार

