नशा कर रहे युवक ने शराब के साथ पानी समझ पी लिया तेजाब, हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
नशा कर रहे युवक ने शराब के साथ पानी समझ पी लिया तेजाब, हालत गंभीर


मीरजापुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में गुरुवार रात एक युवक ने नशे की हालत में पानी समझकर तेजाब (एसिड) पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया।

चौखड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय पवन कुमार सिंह गुरुवार की रात अपने घर के एक कमरे में अकेले शराब पी रहा था। इसी दौरान शराब में मिलाने के लिए रखा पानी खत्म हो गया। नशे की हालत में वह पानी लेने घर के अंदर गया, लेकिन गलती से बैटरी में डालने के लिए रखा बोतलबंद एसिड पानी समझकर ले आया और शराब में मिलाकर पी गया।

कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और खून की उल्टियां शुरू हो गईं। हालत बिगड़ती देख परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा पूछताछ में युवक ने भूलवश एसिड पी लेने की बात बताई। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story