फोरलेन हाईवे पर वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

WhatsApp Channel Join Now
फोरलेन हाईवे पर वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत


मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर के पास फोरलेन हाईवे पर सोमवार शाम सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान पड़री थाना क्षेत्र के सागर सेमर गांव निवासी 67 वर्षीय रामकिशन पुत्र स्वर्गीय बसावन के रूप में हुई है। बताया गया कि रामकिशन डगमगपुर के पास फोरलेन हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पड़री पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story