बंधी किनारे समरसता का संगम, खिचड़ी भोज में घुली मकर संक्रांति की मिठास
मीरजापुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर जमालपुर क्षेत्र के शेरवां नंदपुर गांव के समीप गणेशपुर बंधी बुधवार को सामाजिक सौहार्द और उत्साह का साक्षी बना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड जमालपुर की ओर से यहां सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया।
सर्द मौसम के बीच बंधी किनारे लगे पंगत में जब चूल्हों पर खिचड़ी पकने लगी और चूड़ा, लाई व गुड़ की मिठास बिखरी तो माहौल पूरी तरह पर्वमय हो गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह प्रांत प्रचारक, काशी प्रांत के सुनील ने उपस्थित लोगों को चूड़ा, लाई, गुड़ और ढूंढा वितरित करते हुए कहा कि सहभोज का उद्देश्य समाज को जोड़ना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज की सेवा तभी संभव है, जब समाज में समरसता और एकता हो।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से हिंदू समाज एकजुट होता है और मानव समाज में सहयोग व सद्भाव की भावना विकसित होती है। सहभोज के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में सुरेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र, दीपक, जयप्रकाश सहित अनेक स्वयंसेवक व ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

