फर्रुखाबाद के मेला रामनगरिया में मकरसंक्रांति पर्व एवं स्नान की तैयारियां पूरी

WhatsApp Channel Join Now
फर्रुखाबाद के मेला रामनगरिया में मकरसंक्रांति पर्व एवं स्नान की तैयारियां पूरी


फर्रुखाबाद 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जनपद में गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में मंगलवार को गुनगुनी धूप निकलने से रौनक लौट आई है। वहीं मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई। गंगा घाटों को बैरीकेडिंग करके गंगा स्नानार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।

मेला रामनगरिया में जूना अखाड़े के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने कहा कि मेला में कल्पवास कर रहे कल्पवासी, साधु, संयासी पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर करेंगे। मकर संक्रांति पर्व एक बहुत बड़ा पर्व है। इस दिन स्नान, दान करने से व्यक्ति को मनाेवांछित फलों की प्राप्त होती है। इस वजह से पहला स्नान मकर संक्रांति को किया जाएगा।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कल्पवासियाें के स्नान के लिए मेला रामनगरिया में गंगा तट पांचाल घाट पर पूरी व्यवस्था की गई है। स्नान के समय गंगा घाटों पर खुफिया तौर पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ-साथ घुड़सवार पुलिस भी घूम-घूम कर गंगा घाटों का जायजा लेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा तट पांचाल घाट के साथ-साथ श्रंगी रामपुर और ढाई घाट पर भी गंगा भक्त भारी संख्या में स्नान करते हैं। इसलिए इन घाटों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है। गंगा तट श्रंगी रामपुर से लेकर संयुक्ता मार्ग पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यह मजिस्ट्रेट मोबाइल पर रहकर आने जाने वाले कल्पवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की मेले में आने वाले किसी भी गंगा भक्त को किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्नान से पहले भारी पुलिस बल लगाया गया है। श्रंगी रामपुर में जिला पंचायत के अधिकारी शिविर कर रहे हैं। इसी तरह ढाई घाट पर शाहजहांपुर तथा फर्रुखाबाद की जिला पंचायत के अधिकारी तैनात किए गए हैं। हर जगह व्यवस्थाएं पूरी करते हुए गंगा घाट स्नान के लिए तैयार कर लिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story