उप्र में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए आईआईए द्वारा चलाया जाएगा अभियान : गोपाल मेहता
- शामली में आयोजित हुई इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की 298 वीं बैठक से लौटे पदाधिकारी
मुरादाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की शामली में हुई 298 वीं बैठक से लौटे आईआईए के चैप्टर चेयरमैन व मुरादाबाद निवासी गोपाल मेहता ने रविवार को बताया कि आईआईए की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं व चैप्टर द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी हुआ। इस बैठक में मुरादाबाद से गोपाल मेहता के अलावा आईआईए के हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कमेटी के चैयरमेन सुरेश गुप्ता, एग्जयूकेटिव सदस्य सुभाष भाटिया व मनमोहन महाजन शामिल हुए थे।
गोपाल मेहता ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए द्वारा अभियान चलाए जाने का आह्वान किया गया। देश भर में एमएसएमई संगठनों के साथ नेटवर्किंग प्रस्ताव तथा ।-20 के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में एमएसएमई हेल्थ कार्ड के प्रचार-प्रसार व आईआईए सीनियर एक्सपर्ट सर्विस की वेबसाइट द्वारा दी जाने की जानकारी केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा सदस्यों को दी गई ।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।