महाेबा में 13 करोड़ रूपये से बनेगी चरखारी बाई पास फोर लेन सड़क

WhatsApp Channel Join Now
महाेबा में 13 करोड़ रूपये से बनेगी चरखारी बाई पास फोर लेन सड़क


महाेबा में 13 करोड़ रूपये से बनेगी चरखारी बाई पास फोर लेन सड़क


महोबा, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महाेबा जिले में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने फोर लेन बाई पास सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन किया है। इस सड़क के बनने से नगर वासियों को जाम से छुटकारा मिल सकेगा।

सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने बताया कि जनपदवासियों के द्वारा लंबे समय से बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे शासन से मंजूरी मिल गई है। इससे जनपद के विकास को रफ्तार मिलेगी। जनपद मुख्यालय में परमानंद तिराहा से झलकारी बाई तिराहा तक 2.350 किमी सड़क का निर्माण 13 करोड़ 35 लाख, 98 हजार रूपये की लागत से सड़क निर्माण होगा। सड़क निर्माण का काम खजुराहो कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जाएगा। कंपनी ने छह माह में सड़क निर्माण कर जनता को समर्पित करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज, सादर एसडीएम शिवध्यान पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, देवेंद्र शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story