एआरटीओ ने रोडवेज बस चालकों को यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
एआरटीओ ने रोडवेज बस चालकों को यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ


एआरटीओ ने रोडवेज बस चालकों को यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ


महोबा, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद मुख्यालय में मंगलवार को एआरटीओ ट्रैफिक पुलिस के साथ विभिन्न चौराहों में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ई रिक्शा एवं ऑटो चालकों और राहगीरों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया है । रोडवेज बस स्टैंड में बस चालकों एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई है।

मंगलवार को एआरटीओ दयाशंकर ने जनपद मुख्यालय स्थित परमानंद तिराहा एवं अन्य चौराहों पर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बस चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। एआरटीओ ने वाहन चालकों से नशा कर वाहन न चलाने की अपील की है। इसके साथ ही सभी चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई है। इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story