बाराबंकी में लोधेश्वर महादेवा मंदिर के सामने सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक महीने से रुका
बाराबंकी, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा मंदिर के सामने सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए प्रशासन ने पिछले माह तीन नवंबर को बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण ध्वस्त कराया था। मलबा हटाने के बाद किनारे खुदाई कर गिट्टी डाल सड़क चौड़ी करने की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन एक महीने से अधिक समय गुजर चुका है और अभी डामर नहीं पड़ सका है।
विभाग ने महादेवा महोत्सव बताकर उस समय डामरीकरण नहीं किया लेकिन महोत्सव भी 17 नवंबर से 22 नवंबर तक संपन्न हो गया फिर भी अब तक डामरीकरण प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी। करीब तीन सौ मीटर सड़क चौड़ीकरण विभाग की सुस्ती से लटकी है।
विभाग पहले बिजली खंभों को सड़क चौड़ीकरण में बाधा बताकर देरी का ठीकरा उस पर फोड़ता था लेकिन अब बिजली विभाग के खंभे भी हट गए है तब भी काम शुरू न होना लोनिवि निर्माण खंड तीन की लापरवाही को उजागर करता है। ध्वस्तीकरण के शिकार हुए लोग हाई कोर्ट गए है लेकिन उनको अभी कोई रिलीफ नहीं मिली है। विभाग की सुस्ती व लेटलतीफी से यदि कोई कोर्ट का आदेश आ गया तो सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया में अड़चन आ सकती है इसी लिए इसे प्राथमिकता से जल्दी कराने की जरूरत महसूस हो रही है। अभी कार्य शुरू करने में कोई कानूनी अड़चन नहीं है फिर भी ठेकेदार जेई और विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं जो सवाल खड़े करता है।
कुछ ही महीनों बाद महादेवा में शिवरात्रि मेला आयोजित होगा जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ती है। यदि सड़क का डामरीकरण और चौड़ीकरण समय पर नहीं हुआ तो जाम, धूल, फिसलन और दुर्घटनाओं जैसी कई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। शिव भक्तों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर काम शुरू करवाया जाए। इस संबंध में सहायक अभियंता ने बताया कि ठेकेदार लापरवाह है। पत्र लिखा गया है। कार्य जल्द कराया जाएगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

