माघ मेले में स्थापित किए गए हैं अग्निशमन के 20 थाना एवं 20 वाच टावर

WhatsApp Channel Join Now
माघ मेले में स्थापित किए गए हैं अग्निशमन के 20 थाना एवं 20 वाच टावर


माघ मेले में स्थापित किए गए हैं अग्निशमन के 20 थाना एवं 20 वाच टावर


प्रयागराज, 30 दिसंबर (हि.स.)। माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने लेकर अग्निशमन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। अग्निशमन के कुल 20 थाने एवं 7 फायर चौकी और 20 वाच टावर की स्थापना की गई है। यह जानकारी माघ मेला क्षेत्र के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि माघ मेला में फायर ब्रिगेड की तैयारी पूरी मेले को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है।

तीन मिनट में घटनास्थल पर पहुंचेंगे दमकल कर्मी

अग्नि सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड को हाईटेक कर दिया गया है। अब फायर मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल के जरिए दमकल कर्मी महज तीन मिनट में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे। अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की तैयारियां पूरी हो गई है। माघ मेला में किसी भी अग्नि दुर्घटना से तुरंत निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाया गया है। फायर मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल की तैनाती के बाद अब दमकल कर्मी सिर्फ तीन मिनट में मौके पर पहुंच सकेंगे। इससे पहले फायर ब्रिगेड का रिस्पांस समय लगभग करीब आठ मिनट का था, लेकिन नई व्यवस्था से समय में बड़ी कटौती हुई है।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आग की किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई के लिए टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगी। हमारे कुल 20 थाने है 7 फायर चौकियां है 20 वॉच टावर स्थापित किए जा रहे है और हर सेक्टर में एक सीएफओ भी रहेंगे ।

साथ ही साथ महत्वपूर्ण स्नान के समय हमारी टीम महत्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद रहेगी। बड़े पंडालों के चारों तरफ गाड़ियां लगी रहेंगी, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। इसके साथ ही डोर तो डोर कैंपेन करके लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और जो घटना के पीक आवर है उस समय हमारी टीम पूरी तरह से सजक रहेगी और पेट्रोलिंग करती रहेगी। जिससे किसी भी घटना पर क्विक रिस्पॉन्स एक्टिव रहे। हम पूरी तरह से इस माघ मिले 2026 को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story