मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन जल्द, जनवरी में होंगी परीक्षाएं
मीरजापुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों और विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर शीघ्र शुरू की जाएगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से आयोजित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम को समयबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि परीक्षाएं पारदर्शी, सुचारू और निर्धारित समय सीमा के भीतर कराई जाएं, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाएगा कि वे समय रहते छात्रों के आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। वहीं विद्यार्थियों से भी अपील की गई है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और समर्थ पोर्टल पर जारी सूचनाओं पर नियमित नजर बनाए रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

