लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने को विशेष अभियान

WhatsApp Channel Join Now
लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने को विशेष अभियान


सरकार ने सभी जिलों में लोकतंत्र सेनानियों को चिह्नित कर योजना का लाभ देने के दिए निर्देश

झांसी मंडल के तीनों जिलों में सेनानियों के कार्ड बनाने कार्य शुरू

झांसी, 22 दिसंबर (हि.स.)। योगी सरकार की घोषणा के बाद सभी लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोकतंत्र सेनानियों के लिए विशेष कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब 70 वर्ष से कम आयु के लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर झांसी मंडल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जिलों के लोकतंत्र सेनानियों की सूची हासिल कर उनसे संपर्क कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। योगी सरकार समय समय पर बैठक कर लोकतंत्र सेनानियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर सूचनाएं एकत्र करती रही है। ये सभी सूचनाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की झांसी मंडल की अपर निदेशक डॉ सुमन ने बताया कि तीनों जिलों में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर लोकतंत्र सेनानियों तक इस संबंध में जानकारी पहुंचा रहा है। उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर कार्डधारक लाभार्थी कैशलेस इलाज का लाभ ले सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story