मीरजापुर में गोवंशों से लदा ट्रक नाले में पलटा, 13 गोवंश की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में गोवंशों से लदा ट्रक नाले में पलटा, 13 गोवंश की मौत


मीरजापुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज–देवघाट मार्ग पर देवहट गांव स्थित टेसुआ नाला के पास बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। 34 गोवंशों को लादकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में पलट गया। हादसे में 13 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। 16 गोवंशों को सुरक्षित बचा लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब सात बजे प्रयागराज की ओर से आ रहा ट्रक सामने पुलिस लिखी कार को देखकर अचानक असंतुलित हो गया। ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए पुलिया से नीचे नाले में गिर गया। टक्कर से वन विभाग की कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर थाना प्रभारी ड्रमंडगंज भारत सुमन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घायल गोवंशों के उपचार के लिए पशुपालन विभाग को बुलाया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमलेश कुमार की देखरेख में घायलों का इलाज कराया गया। सुरक्षित 16 गोवंशों को पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम ने महोगढ़ी गो-आश्रय स्थल भेज दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ट्रक के बिहार का होने की जानकारी सामने आई है। बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। घटना ने एक बार फिर गोतस्करी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story