उप्र : पशु चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए 5.10 करोड़ स्वीकृत

उप्र : पशु चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए 5.10 करोड़ स्वीकृत
WhatsApp Channel Join Now
उप्र : पशु चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए 5.10 करोड़ स्वीकृत


लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सालयों व पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह योजना 60 प्रतिशत केन्द्र पोषित है। इस संबंध में पशुधन विभाग से शासनादेश जारी कर दिया गया है।

शासनादेश में निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार योजना की गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story