लिखनियां दरी जाने से पहले सड़क पर रस्सी लगाकर वसूली, वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल

WhatsApp Channel Join Now
लिखनियां दरी जाने से पहले सड़क पर रस्सी लगाकर वसूली, वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल


मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। अहरौरा क्षेत्र स्थित प्राकृतिक पर्यटन स्थल लिखनियां दरी इन दिनों पार्किंग शुल्क को लेकर सुर्खियों में है। सड़क पर रस्सी बांधकर जबरन वसूली किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

वायरल वीडियो एक जनवरी का बताया जा रहा है, जब बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने लिखनियां दरी पहुंचे थे। आरोप है कि वाराणसी शक्तिनगर के पुराने मार्ग पर, लिखनियां दरी से करीब एक किलोमीटर पहले ही कुछ लोग सड़क के बीच रस्सी बांधकर डंडे के सहारे वाहनों को रोक रहे हैं और पार्किंग शुल्क के नाम पर रुपये वसूल रहे हैं। इससे वहां से गुजरने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि यदि पार्किंग शुल्क की वसूली का ठेका दिया गया है तो यह शुल्क केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों से ही लिया जाना चाहिए। बीच सड़क पर वसूली करना न केवल अवैध प्रतीत होता है, बल्कि इससे यातायात बाधित हो रहा है और जाम की स्थिति भी बन रही है।

पर्यटकों ने यह भी आरोप लगाया कि लिखनियां दरी के मुख्य गेट पर प्रवेश के समय साफ-सफाई के नाम पर अलग से शुल्क लिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद पूरे क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है। सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े होने से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि लिखनियां दरी में वन विभाग द्वारा पार्किंग शुल्क की वसूली का टेंडर किया गया है और उसी के तहत शुल्क लिया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के बाद सड़क पर की जा रही वसूली और अव्यवस्था को लेकर सवाल अब भी बने हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story